कोरबा : जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बेंदरकोना गांव में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. गांव के तालाब की पगडंडी के पास युवक का शव मिला है. युवक की मौत को लेकर लोग संदेह जता रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक की पहचान राधकृष्ण कर्ष(24) के रुप में हुई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रात करीब 9 बजे दुकान जाने के नाम से घर से निकला था जिसके बाद वह वापस ही नहीं लौटा. लेकिन उसकी मौत की खबर आई. राधाकृष्ण की मौत को लेकर परिजनों का कहना है उसकी मौत पर उन्हें संदेह है किसी की गिरने से ही मौत नहीं हो जाती. उसके साथ कोई न कोई घटना घटी है जिसके चलते उसकी मौत हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
