दुर्ग : दुर्ग जिला चिकित्सालय में एक किन्नर और हॉस्पिटल स्टॉफ के बीच जमकर विवाद हुआ. स्टॉफ नर्स का आरोप है कि किन्नर शराब के नशे में इलाज कराने आया था. जहां किन्नर ने बदसलूकी करते हुए मारपीट की थी. दोनों पक्षों की शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

शराब के नशे में एक किन्नर ने शुक्रवार देर रात तक जिला चिकित्सालय में जमकर हंगामा मचाया. दरअसल काजल किन्नर अपने एक साथी का इलाज कराने अस्पताल आई हुई थी. इसी बीच उसका स्टाफ नर्स मीनाक्षी तिवारी से विवाद हो गया. अक्रोशित किन्नर ने नर्स को गालियां दी और थप्पड़ मार दिया.
अस्पताल की सीनियर स्टॉफ नर्स मीनाक्षी तिवारी ने बताया कि, किन्नर शराब के नशे में देर शाम 7.30 बजे दूसरे किन्नर साथी दुर्गा को लेकर अस्पताल पहुंचा था. वो इतना नशे में था कि बोल भी नहीं पा रहा था और उसके हाथ में शराब की बोतल भी थी. अस्पताल की ओपीडी में मौजूद स्टॉफ ने उसकी भर्ती बनाई और मेल वार्ड में भेजने लगा. इसी दौरान मीनाक्षी सिस्टर ने उसे किन्नर होने के चलते महिला वार्ड में भर्ती कराया. उसे बॉटल लगाने कैनुला लगाया.
कैनुला लगाए 5 मिनट ही हुए कि काजल किन्नर आई और नर्स से बोली दुर्गा को होश नहीं आ रहा है. नर्स ने कहा थोड़ी देर में आ जाएगा. इस पर उसने सही से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया. मना करने पर उसने महिला वार्ड में ही जमकर हंगामा मचाया. खुद अपने हाथों से दुर्गा का कैनुला निकाला और बहते हुए खून के साथ बाहर लेकर गया. ऐसा करता देख वार्ड ब्वाय उसे रोकने दौड़ा. एक पुलिस कर्मी भी वहां आ गया. वो लोग उसे फिर मेल वार्ड ले जा रहे थे, तभी मीनाक्षी सिस्टर ने महिला वार्ड ले जाने की बात कही. इससे काजल किन्नर भड़क गया. उसने उसे गाली देना शुरू कर दिया. जब मीनाक्षी ने काजल को रोका उसने पुलिस वाले के सामने ही उसे थप्पड़ मारे.
इसके बाद बाकी स्टॉफ ने किन्नर के खिलाफ में सिटी कोतवाली पहुंच कर कार्रवाई की मांग करते रहे. इस हंगामे के बीच पुलिस ने काजल किन्नर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. जिला चिकित्सालय में कार्य करने वाली नर्सों का आरोप है, कि काजल किन्नर के द्वारा पिछले दो वर्षों से यही रवैया है. अस्पताल आकर वह स्टॉफ के लोगो के साथ बदसलूकी करती है. जिसके वजह से वे बाकी मरीजों का ध्यान नही रख पाती है.
फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. वहीं, काजल किन्नर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. काजल किन्नर हत्या के मामले में सजा काट चुका है वही विचाराधीन कैदी के दौरान इलाज के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था वहीं से खिड़की से भाग गया था.
