दुर्ग NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी रितिक रंजन नायक ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को सभी वर्ग के हितों को ध्यान रखते हुए बजट बताया है. रितिक रंजन नायक ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य की छत्तीसगढ़िया सरकार द्वारा लगातार राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए वित्तीय वर्ष 2023-2024 का बजट प्रस्तुत किया गया है, जिसमे हर वर्ग तथा सबके हित का विशेष ध्यान रखा गया है. जन कल्याण को समर्पित ये बजट विकास के पथ पर आगे बढ़ते छत्तीसगढ़ को एक नई गति प्रदान करेगा. यदि मैं युवाओं और छात्र वर्ग की बात करू तो इस बजट में छात्रों और युवाओं से जुड़े कई प्रमुख निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार ने लिए है.

शिक्षा के लिए बजट-
- 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
- मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर- चांपा, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज,₹200 करोड़
- राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान.
- प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रवधान
- प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान.
- 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान.
- राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी.
- 36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान.
