
कोरबा : छत्तीसगढ़ की एक बेटी ने फिर ऊंची उड़ान के लिए पंख फैलाए हैं. इस बार कोरबा की रहने वाली छात्रा कांची अग्रवाल सोल्वे बिजनेस गेम में हिस्सा लेने बेल्जियम जाएंगी. इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 और 11 मार्च को होगा. खास बात यह है कि पूरे देश से सिर्फ दो छात्राओं का ही चयन इस प्रतियोगिता में हुआ है. दूसरी छात्रा ऋषिका राइ भी कांची की आईआईटी मुंबई में सहपाठी हैं और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली हैं. दुनिया भर के प्रतिष्ठित बिजनेस कॉलेजों से 150 स्टूडेंट्स का चयन इसके लिए किया गया है.
कांची मूल रूप से कोरबा के कटघोरा शहर की निवासी हैं. कांची के पिता राकेश अग्रवाल, सर्वमंगला स्टीलस एंड टाईल्स के संचालक हैं. उनकी माता ऋतु अग्रवाल गृहणी हैं. यूरोप की सबसे प्रसिद्ध बिजनेस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन राउंड की कठिन स्क्रीनिंग के बाद कांची और उनकी सहपाठी ऋषिका राइ का चयन हुआ है. यह प्रतियोगिता बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होगी. इसमें तीन बड़ी कंपनियां चुनौतियां देंगी.
इससे पहले भी कांची ने अनेक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और जीत हासिल की है. पिछले साल एचईसी पेरिस बिजनेस स्कूल में आयोजित केस स्टडी में कांची ने जीत दर्ज की थी. पेरिस में 8-9 अप्रैल को दो दिवसीय कांफ्रेंस में दुनिया भर से 25 देशों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. बेन एंड कंपनी, फेरारी, मिशेलिन और श्नाइडर इलेक्ट्रिक कंपनियों ने कांफ्रेंस में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के पूल बनाकर वर्तमान चुनौतियों पर आधारित केस स्टडी गेम हल करने को दिए गया था.