
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, योजना अंतर्गत दुर्ग जिला के विभिन्न विद्यालयों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 28-03-23 शाम 05:00 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम –
- व्याख्याता
- शिक्षक
- सहायक शिक्षक
- सहायक शिक्षक वि. प्रयो.
- प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला
- प्रधानपाठक प्राथमिक शाला
- ग्रंथपाल
पदों की संख्या – कुल 89 पद
विभाग का नाम – आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति जिला-दुर्ग
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 07-03-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28-03-2023
शैक्षिक योग्यता:–
शैक्षणिक पदों के लिए छ.ग. राज्य के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ व्याख्याता / प्रधानपाठक / शिक्षक / सहायक शिक्षक / सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला / ग्रंथपाल ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे.
अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के पद – व्याख्याता-हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति एवं वाणिज्य, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला, शिक्षक- हिन्दी / संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कला, सहायक शिक्षक गणित, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला एवं ग्रंथपाल प्रत्येक के एक-एक पद विज्ञापन में अंकित शालाओं के लिए आवेदन आमंत्रित है.
चयन प्रक्रिया:–
व्याख्याता. प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला एवं ग्रंथपाल के लिए 10 अंकों का साक्षात्कार एवं 10 अंको की शिक्षण कौशल/कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी. साक्षात्कार एवं षिक्षण कौशल/कौशल परीक्षा के कुल प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. उक्त मेरिट सूची के आधार पर विद्यालय का आवंटन साक्षात्कार दिवस पर आवेदक से प्राप्त प्राथमिकता क्रम के आधार पर किया जाएगा.