छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा मेले से घर लौटते युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला बस्तर के दरभा मेला मामा के बेटे के साथ घूमने गई युवती के साथ गैंगरेप का शिकार हो गई. घर लौटते समय कुछ 5-7 लड़को ने युवती को सुनसान जगह मे ले गया और घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद बेहोशी युवती को वहीं पास छोड़कर आरोपी वहां से भाग निकले. इस घटन की शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज करते आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम लगाई.

एडिशनल एसपी ने बताया कि शनिवार को मावलीपदर मेले में लोकल नाटक का भी आयोजन किया गया था. लड़की नाटक देखने रुक गई थी. इस बीच लौटते समय आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया और गैंग रेप किया. घटना के बाद जब लड़की को होश आया, तो वो घर पहुंची और अपनी आपबीती बताई. इसके बाद परिजन उसे लेकर दरभा थाने गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्टिव हुई. आरोपी युवती के साथ एक तालाब के पास ले जाकर गैंग रेप किया. इस मामले में 7 में से 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. एक आरोपी नाबालिग है. पाल के अनुसार, पीड़िता के बयानों के आधार पर मेला देखने गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
