राजनांदगांव : बसंतपुर मेन हॉस्पिटल राजनांदगांव स्थित जिला साहू सदन में आमंत्रित अतिथियों के द्वारा लोक कला के लिए समर्पित लोक मर्मज्ञ खुमान साव की स्मृति को अक्षुण्य रखने की दृष्टि से खुमान साव संगीत अकादमी का उद्घाटन किया गया. अकादमी के संस्थापक व संयोजक गोविंद साहू (साव) ने अकादमी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्व. खुमान साव का संपूर्ण जीवन लोक कला के लिए समर्पित रहा, खासकर लोक संगीत को जिस ऊंचाई पर उन्होंने अपने जीवन काल में नया आयाम दिया. उनके उल्लेखित कार्यों को संरक्षित-संवर्धित करने की दृष्टि से खुमान साव संगीत अकादमी प्रारंभ किया गया है.

अकादमी के उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में अरुण कुमार निगम छंद के छत्तीसगढ़ के संस्थापक, सीताराम साहू वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार, डॉ. दीनदयाल साहू, डॉ. डीपी देशमुख संपादक कला परंपरा, भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, नीलमणी साहू महामंत्री, लोमन हिरवानी संरक्षक जिला साहू संघ, गुनेंद्र साव, कुलेश्वर साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ, हूमन साहू पूर्व अध्यक्ष जिला साहू संघ, नोबल साहू कोषाध्यक्ष जिला साहू संघ नीरा साहू उपाध्यक्ष, गीता साहू उपाध्यक्ष, माधव साहू संगठन सचिव सहित तुलसी दास साहू, मुनेश्वरी साहू उपस्थित थे.

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों एवं वक्ताओं ने स्व. खुमान साव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. अतिथियों ने बताया कि स्व. खुमान साव न केवल लोक संगीत के मर्मज्ञ रहे बल्कि उन्होंने लोक कला संस्था के संचालन व निर्देशन में भी भागीदारी दी.
उद्घाटन अवसर पर महेश साहू, वीरेंद्र तिवारी, विष्णु कश्यप, डी के देशमुख, महादेव हिरवानी, महेश्वर साहू, लखन लाल साहू, फकीर प्रसाद साहू, धनवार निषाद सचिन, नंदकुमार साहू, तुका राम साहू सहित जिला साहू संघ के पदाधिकारी एवं साहित्यकार, कवि एवं संगीत से जुड़े लोगों की उपस्थिति रही. मंच संचालन ओम प्रकाश साहू अंकुर संयोजक साहित्य प्रकोष्ठ ने एवं आभार प्रदर्शन श्री वैष्णव ने किया.
