छत्तीसगढ़ के भरोसे के बजट को लेकर नागरिकों में ज़बर्दस्त उत्साह है. ट्विटर पर अभी से देश भर में ट्रेंड हो रहा है. यूज़र फोटो वीडियो डालकर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं. बजट से पहले ही यह उत्साह अभूतपूर्व है. कल मुख्यमंत्री विधानसभा में बजट पेश करेंगे. बजट से प्रदेश के सभी वर्ग को बड़ी उम्मीद है. किसानों को धान की कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद है, तो वहीं सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है. अनियमित कर्मचारी भी सरकार से नियमितीकरण की आश लगाए बैठी है.

