पेंड्रा – इस वक्त की बड़ी सड़क हादसा की खबर सामने आई है,शादी की खुशी मातम में बदली, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे जीजा और साला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक जानकारी के मुताबिक बेलगहन और जोगीसार के रहने वाले है. यह घटना पूटा गांव की बताई जा रही है. तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा जाने से इस भीषण सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. इधर मामले की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. इस भीषण सड़क हादसे में जीजा,साले की मौत के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है.

