पीएम आवास योजना को लेकर भाजपा 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. प्रदेश के लोगों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. आवासहीन लोगों को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा घेराव का पोस्टर भी लॉन्च किया. 8955113113 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया. इस नंबर के माध्यम से प्रदेश के आवासहीन लोग आंदोलन से सीधे जुड़ सकते हैं. अरुण साव ने दावा किया कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 16 लाख गरीब लोगों का घर नहीं बनने दिया जो कांग्रेस की वजह से नहीं मिल पाए. इस वजह से भाजपा ने पहले जिला और ब्लॉक स्तर पर पीएम आवास को लेकर लोगों से संपर्क किया. लाखों लोगों से जानकारी मिली, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना था, मगर नहीं मिल सका. इस प्रदर्शन में एक लाख लोगों के पहुंचने का बीजेपी ने दावा किया है. बीते दिनों भाजपा नेताओं ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस विधायकों के आवास का भी घेराव किया.

