तलाबों से शराब की बातलें निकलते देख पुलिस भी हैरान हो गए यह पूरा मामला बिहार के वैशाली जिले के हरपुर गांव में शराब विक्रेताओं ने होली से पहले बड़ी मात्रा शराब बिक्री का इंतजांम कर लिया था. शराब तस्करों ने एक तालाब में बड़ी तादाद में शराब छिपा रखी थी जहां शराब की बोतलें बरामद की गई हैं और पूरा तालाब खंगालने का दौर अभी भी जारी है. इसको देखकर पुलिस भी दंग रह गये. बिहार में वैसे तो पिछले कुछ 7 सालों से नितिश कुमार ने शराबबंदी है, लेकिन यहां लगातार शराब की उपलब्धता की खबरें मिलती रही हैं.

इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक, उत्पाद विभाग को जानकारी मिली थी कि होली के मौके पर शराब आपूर्ति के लिए हरपुर गांव स्थित एक तालाब में शराब की बोतलें रखी गई हैं. इसी आधार पर तालाब की तलाशी ली गई, जहां बोरियों में रखी शराब की बोतलें बरामद की गईं हैं. एक अधिकारी ने बताया कि तालाब से अब तक करीब 17 कार्टन शराब की बोतलें बरामद की गई है. बरामद सभी बोतलें हरियाणा निर्मित है, अभी भी तालाब में शराब की तलाश जारी है.
