कर्नाटक में लोकायुक्त की छापेमारी में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के ठिकानों से करीब 8 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है वहीं बेटा प्रशांत के ऑफिस से 1.7 करोड़ कैश बरामद हुआ है. प्रशांत को रंगेहाथों 40 लाख रिश्वत लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की. लोकायुक्त द्वारा देर रात की गई रेड में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के आवास से 6 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. इसके अलावा विधायक के बेटे प्रशांत मदल के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ. अब लोकायुक्त कार्यालय की ओर से विधायक से भी पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है.

