रायपुर : रायपुर के डब्ल्यूआरएस कालोनी स्थित दशहरा ग्राउंड में सर्व उत्तर भारतीय समाज के नेतृत्व में 4 मार्च शनिवार को शाम 6 बजे से होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति के प्रमुख और समाजसेवी रविंद्र सिंह और रंजय सिंह ने बताया कि भोजपुरी के गायक पवन सिंह इस होली महोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को अपनी प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू, शिल्पी राज, रिया जिया जैसे मशहूर भोजपुरी गायक भी रंगारंग प्रस्तुति देंगे.

होली महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, विधायक गण सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, आम आदमी के प्रवक्ता संजीव झा एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. होली महोत्सव के आयोजन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. मंच और स्टॉल तैयार किए जा रहे हैं.
इस कार्यक्रम में कलाकार, भोजपुरी और होली के गीतों की प्रस्तुति देंगे. लगभग 50 हजार से अधिक दर्शक इस कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा बढ़ाना है और होली पर्व की महत्ता को जन जन तक पहुंचाना है. आयोजन समिति के सदस्य सरोज सिंह, अखिलेश सिंह, परमा सिंह, विकास मिश्रा, बीके सिंह, शिव सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह, जयंत सिंह, एम एन पांडे सिंह कन्हैया सिंह, अजय सिंह, यशवंत मिश्रा, चंदन पाठक, जीत सिंह, अजीत सिंह, गौरी शंकर गुप्ता, रंजय सिंह, रविंद्र सिंह, सतीश सिंह, दिलीप गुप्ता आदि तैयारी में जुटे हैं.
