दुर्ग- दुर्ग जिले के रिसाली क्षेत्र अतंगर्त नेवई थाने में एक अनोखा मामला सामने आया है. अवधपुरी रिसाली निवासी रमेश का प्रेमप्रसंग का मामला सामने आया है. एक अय्याश युवक तीन महिलाओं की जिंदगी बर्बाद करने के बाद चौथी महिला से रोमांस कर रहा था. उसी दौरान तीसरी महिला ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उनका वीडियो भी बना लिया. आरोपी को चार महिलाओं से प्रेम प्रसंग करना पड़ गया महंगा. उसके बाद महिला ने नेवई थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने आरोपी को बलात्कार और कई महिलाओं से संबंध रखने के मामले में जेल भेज दिया है. नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता ने बताया कि अवधपुरी रिसाली निवासी रमेश श्रीवास्तव (51 वर्ष) आरकेस्ट्रा में गाने के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी करता है. उसने बताया कि रमेश अब तक 4 महिलाओं की जिंदगी तबाह कर चुका है. पीड़िता तीसरी महिला है जिसे उसने अपने प्रेम जाल में फंसाया है. उसके साथ शारीरिक शोषण किये. दोनों 5 सालों तक एक साथ लिव इन में रहे. इसके बाद उससे शादी न करके वह चौथी महिला से भी रोमांस करते थे. इस बात का शक होने पर तीसरी महिला ने रमेश को चौथी महिला के साथ घर में रोमांस करते रंगे हाथ प्रेमी को बेडरूम में पकड़ लिया.
जब इस बारे में आरोपी से पूछताछ किया गया तो उसने कहा कि उस महिला ने उसकी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की है. वो अभी कुछ नहीं बोलेगा. उसके खिलाफ वो कोर्ट में सबूत देगा. कोर्ट ही सही और गलत का फैसला करेगा. नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
