मार्च महीने की शुरुआत हो गई है. मार्च में होली, चैत्र नवरात्री जैसे बड़े त्यौहार आ रहे है. जिस वजह से सरकारी छुट्टी का भी सिलसिला शुरू हो जायेगा. वहीं बैंक भी कई दिनों तक बंद रहने वाली है. इसलिए छुट्टियों से पहले अपने बैंक से जुड़े सारे काम निपटा लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से हर महीने बैंकों की छुट्टियों को लेकर डिटेल्स जारी की जाती है. छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, मार्च 2023 में कुल मिलाकर 12 दिन बैंकों बंद रहेंगे. हालांकि इसमें साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार और रविवार) भी शामिल हैं.

ये है मार्च 2023 में छुट्टी की पूरी लिस्ट
03 मार्च – चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक रहेंगे बंद
05 मार्च – रविवार की छुट्टी
07 मार्च – होली/ होलिका दहन/ धुलेंडी/ डोल जात्रा/ याओसांग के मौके पर रायपुर, बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, रांची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
08 मार्च – धुलेटी/ डोल जात्रा/होली के मौके पर बैंक रायपुर, अगरतल्ला, अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, पटना, अइजोल, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलोंग, श्रीनगर और शिमला में
09 मार्च – केवल पटना में बैंक रहेगा बंद
11 मार्च – दूसरा शनिवार की छुट्टी
12 मार्च – रविवार की छुट्टी
19 मार्च – रविवार की छुट्टी
22 मार्च – गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू और मुंबई में बैंक रहेगा बंद.
25 मार्च – चौथा शनिवार
26 मार्च – रविवार की छुट्टी
30 मार्च – रामनवमी के मौके लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, बेलापुर, पटना, नागपुर और रांची में बैंक बंद रहेगा.
