वाई20 युवा संवाद में शामिल हुए दुर्ग जिले के युवा
दुर्ग – युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन छग ने रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में वाई 20 कार्यक्रम अंतर्गत युवा संवाद भारत एट 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सूचना प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मौजूद रहे. उन्होंने भारत को जी 20 की अध्यक्षता करने को देश का गौरव बताते हुए कहा आजादी के 75वें वर्ष बाद भारत को जी 20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है, यह सम्पूर्ण देशवासियों के लिए गर्व का विषय है.

उन्होंने मोदी सरकार के प्रयासों को बताते हुए कहा पहले देश स्टार्टअप के मामले में बहुत पीछे हुआ करता था लेकिन मोदी जी के कार्यकाल में स्टार्टअप को नया पंख मिला जिससे अब युवा जॉब सीकर न होकर जॉब गिवर बन रहे हैं. भारत के युवा वैश्विक स्तर पर अपने कौशल और आइडिया से अलग पहचान बना रहे हैं.
साथ ही छग के विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं के साथ सीधा संवाद करते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया. नेहरू युवा केंद्र दुर्ग से संबद्ध शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोडिया के सचिव व रुंगटा कालेज के सहायक प्राध्यापक आदित्य भारत एवं एनवाईवी यादवेंद्र साहू ने केंद्रीय मंत्री से सीधा संवाद करते हुए प्रश्न भी पूछे.
दुर्ग के युवा आदित्य भारद्वाज ने युवाओं को खेल के क्षेत्र में रोजगार को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा भारत सरकार खेलों इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में एक हजार से ज्यादा ट्रेनिग सेंटर खोले जा रहे है जिसमें पूर्व खिलाड़ियों को प्रशिक्षक व सम्बन्धित स्टॉफ के रूप में रोजगार देने की योजना है. यादवेंद्र ने जी20 से भारत की आर्थिक ढांचे पर पढ़ने वाले प्रभाव को लेकर सवाल किया जिसके जवाब में बताया कि जी20 में विश्व के अनेक देशों के लोग भारत आएंगे जिससे देश में विदेशी निवेश में वॄद्धि होगी साथ ही पर्यटन व संस्कृति के प्रसार को बढ़ावा मिलेगा.
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पद्मश्री फुलबासन बाई यादव, पद्मश्री अजय मंडावी, रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय के कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति एस के सिंह, नेहरू युवा केन्द्र संगठन छग के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय सहित नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारीगण भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में युवा संवाद के साथ साथ विभिन्न जिलों के युवा मण्डलों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई. कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा के निर्देशन में शौर्य युवा संगठन के आदित्य भारद्वाज, यादवेंद्र साहू, पूर्णिमा यादव, मीनाक्षी निषाद, खेमिन निषाद, कर्मवीर युवा संगठन कातरो के जितेंद्र सोनी, युवा शक्ति सामाजिक संगठन रिसामा उमेन्द्र विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता जागेश्वर साहू सहित दुर्ग जिले के अनेक युवा मंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
