राजस्थान : राजस्थान के जालोर जिले में एक ही परिवार के 7 लोगों ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी. हैरान करने वाली बात यह है कि 6 लोगों के हाथ-पैर एक दूसरे से बंधे हुए थे. सभी के शव को बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में विवाद हुआ और वह गुस्से में पत्नी और बच्चों को लेकर सिद्धेश्वर पहुंचा. जिसमें 3 लड़कियां और 2 लड़के थे. इन सभी के कपड़े नर्मदा नहर की मुख्य केनाल के पास पड़े मिले.
पति-पत्नी के बीच आए दिन वाद विवाद होते ही रहते थे, घटना से पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जो इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर नहर में छलांग लगा दी.
