आरोपी के पास से 88 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम 300 रूपये जुमला कीमती 7340 रूपये किया गया जप्त
राहुल गौतम राजनांदगांव- अवैध रूप से शराब का बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. ग्राम भ्रमण एवं पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर किया गया कार्यवाही ग्रामवहाय की है, सम्पूर्ण घटना पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व पर थाना स्टाफ व पेट्रोलिंग को ग्राम कुतुलबोड भाठागांव की ओर रवाना किया गया था कि ग्राम कुतुलबोडभाठागांव, खार कुआ चौक के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर रवाना टीम द्वारा समक्ष गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जिसमें आरोपी जुगलकिशोर पिता रूपलाल विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी कुतुलबोड भाठागांव के कब्जे से 88 पौवा देशी शराब बिक्री का रकम 300 रूपये जुमला कीमती 7340 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया. आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया. आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध कमाक 71/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही पश्चात् ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि राजू मेश्राम, सउनि येनलाल चन्द्राकर प्र.आर. देवसिंह मार्को प्र.आर. लोकेश गजभिये, आर. सुनील वैरागी, आर. राकेश ठावरे, आर. राजेश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही.
