कांकेर : कांकेर के पखांजुर इलाके के गाँव पीव्ही नंबर-35 के 9 बच्चे रतनजोत के बीज खाकर बीमार पड़ गये. बच्चों को जब उल्टी, दस्त की शिकायत हुई तो परिजन उन्हें देर रात गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुँचे. वहीं ज्यादा उल्टी, दस्त होने के कारण दो बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही थी.

बताया जा रहा है की सभी बच्चे गाँव में ही खेलते-खेलते रतनजोत के बीज को खा लिए थे. जिसके बाद बच्चे बीमार पड़ गये और उन्हें उल्टी, दस्त होने लगी. जिसके बाद परिजन सभी को पखांजूर सिविल अस्पताल लेकर गये. जहाँ उपचार के बाद बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है.
