दुर्ग : नगर पंचायत उतई में अभी से पेयजल संकट गहराने लगा है. यहां पर करोड़ों रुपये की लागत से नल जल टंकी का निर्माण हुए तीन साल से अधिक का समय हो गया. लेकिन शिवनाथ नदी से नही जुड़ने के कारण इसका काम अभी तक अधूरा है.

बताया जाता है कि पुरई व खम्हरिया के बीच स्थित रेलवे अंडर ब्रिज में पाईप लाइन के खुदाई की अनुमति नही मिलने के कारण करोड़ों रुपये का नल जल टंकी सफेद हाथी की तरह होकर रह गया है. अभी से विभिन्न वार्ड के बोर जवाब देने लगे है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में पानी के कमी के कारण कई बार हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
गर्मी के पहले सप्ताह मार्च से ही पानी के टैंकर से पानी आपूर्ति की माँग बढ़ गई है. दो माह बाद स्थिति और ख़राब हो सकती है. इस लिहाज से शीघ्र नल जल टंकी से पानी आपूर्ति हेतु पाईप लाईन को जोड़ा जाना चाहिये. ताकि उतई नगर के वार्ड वासियों को गर्मी के दिनों में पर्याप्त पानी मिल सके.
