नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, तेल कंपनियों ने बुधवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 का भारी इजाफा करने का एलान किया. अब घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए हो गई है. पिछले महीने तक यह कीमत 1050 रुपए प्रति सिलेंडर थी. वहीं 350.50 रुपए की वृद्धि के बाद 19 किलो सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो गई है. बढ़ी कीमतें 1 मार्च से लागू होगी.

बता दें कि इससे पहले जुलाई 2022 के बाद यह पहला मौका है जब घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़े हैं. इसी तरह इस महीने 19 किलो सिलेंडर के दाम में बड़ी वृद्धि हुई है. 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की तेजी आई थी.
