जगदलपुर : जगदलपुर के नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लड़की को 10 किलो से ज्यादा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी लड़की ओडिशा से बस से एक बैग में गांजा लेकर बस्तर आ रही थी. बरामद गांजा की कीमत करीब 102500 रुपये बताई जा रही है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से 26 फरवरी को जगदलपुर की ओर आ रही मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस में एक संदिग्ध लड़की बैठी है. उसके पास मौजूद बैग में गांजा है. इस पर पुलिस ने ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 पर नाकाबंदी लगा दी. इसी दौरान मनीष ट्रेवेल्स की बस आती दिखाई दी.
पुलिस ने बस को रोककर चेकिंग की तो बताए गए हुलिये के अनुसार एक लड़की बस में बैठी दिख गई. पूछताछ में लड़की ने अपना नाम उर्मिला हन्तल (18) बताया. वह ओडिशा के ही सिमलीगुड़ा उमर साई थाना जिला कोरापुट की रहने वाली थी. उसके पास मौजूद बैग की तलाशी में पुलिस को 10.310 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
