रायपुर : राजधानी में पहली बार नकली डीजल फ्यूल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. खमतराई पुलिस ने सिलतरा के पास एक खंडहरनुमा मकान में छापा मारकर डेढ़ हजार लीटर से ज्यादा नकली डीजल फ्यूल को जब्त कर गुढ़ियारी निवासी मनोज मेहता को गिरफ्तार किया है. आरोपित लंबे समय से इस कारोबार को कर रहा था.

डीजल फ्लूड को बोलचाल की भाषा में यूरिया पानी भी कहा जाता है. पुलिस के अनुसार राजेश के खिलाफ वाहन मालिक अशरफ अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई थी. अशरफ अपने वाहन में डालने के लिए राजेश से 13 लीटर डीजल फ्यूल खरीदा था. कुछ दिन बाद उसके वाहन का पिकअप कम होने के साथ ही इंजन में खराबी आने पर मैकेनिक के पास जांच कराने पर पता चला कि उसमें नकली डीजल फ्यूल डाला गया है.
इंजन को ठंडा करने का करता है काम
डीजल फ्यूल इंजन को ठंडा करने के काम आता है. यह डिस्टिल वाटर है. आरोपित यूरिया और अन्य रासायनिक चीजों का मिश्रण कर नकली डीजल फ्यूल बनाता था. गाड़ी में इसका उपयोग करने से इंजन प्रभावित हो जाता है. इससे बीएस-4 और बीएस-6 वाहन के इंजन खराब हो जाते हैं. आरोपित ने अब तक कितने लोगों को कितना माल बेचा है, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.
