दुर्ग- दुर्ग पुलिस ने देशी शराब का अवैध रूप से संचालन कर रहें आरोपी रोहित उर्फ़ बिल्लू को गिरफ्तार किया है. यह मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. आरोपी धनोरा शराब भट्ठी की तरफ से अवैध शराब बिक्री करने बोरसी की ओर आ रहा था. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर जिला दुर्ग में घेराबंदी कर इस तस्कर को गिरफ्तार किया है.

साथ ही उसके पास से 96 पौवा देशी शराब जिसकी कीमत 7680 रूपए बताई जा रही है साथ ही गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने सफ़ेद रंग की CG-10-S-8600 में पुलिस ने सवार एचआईजी 61 न्यू बोरसी कॉलोनी दुर्ग निवासी 30 वर्षीय आरोपी रोहित उर्फ़ बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है.
