कोरबा : कोरबा नगर के दर्री रोड में सुबह एक नजारे को देख स्थानीय लोग और राहगीर आश्चर्य चकित रह गए. एक महिला ने दुकान के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया. कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई. यहां से मिली सूचना पर कोतवाली थाना की महिला आरक्षक मौके पर पहुंची और तत्काल ऑटो के जरिए पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया.

व्यस्ततम दर्री रोड इलाके में महिला ने अपने एक रिश्तेदार की दुकान के सामने उसने इस घटना को अंजाम दिया. किसी व्यक्ति ने घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ते देख पुलिस को जानकारी दी गई. कोतवाली थाना की महिला आरक्षक रेहाना फातिमा तुरंत यहां पहुंची और एक ऑटो के जरिए पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उपचार देने के बाद महिला खतरे के बाहर बताई जा रही है.
महिला ने पूछताछ में बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाया है. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के साथ घटनाक्रम और वास्तविक पहलू सामने आ सकते हैं. बारीकी से विवेचना करने के साथ कार्रवाई की जाएगी.
