भिलाई : भिलाई शहर के नेहरू नगर में एक बार फिर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नगर निगम भिलाई में पदस्थ दो सब इंजीनियरों के घर पर चोरों ने धावा बोला. दोनों घरों में कोई नहीं होने के कारण चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की. घटना की जानकारी शनिवार शाम को घर वालों को पता चला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना भिलाई निगम की सब इंजीनियर रीमा जांदुलकर व आर रमन शर्मा के घर पर हुई है. इस चोरी के संबंध में सब इंजीनियर रीमा जांबुलकर ने बताया कि घटना 24 व 25 फरवरी की दरमियानी रात वे अपने मायके चरोदा गई थी. पेड़ों को पानी देने के लिए कामवाली को चाबी दे दिया था. 25 फरवरी की शाम को पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले सब इंजीनियर के घर पर चोरी हुई है.
इसके बाद रीमा जांबुलकर भी अपने पति के साथ अपने घर पहुंची तो देखा कि गेट का ताला लगा था. घर के अंदर पहुंचे तो अलमारी खुला था और पूरा सामान बिखरा पड़ा था. सब इंजीनियर रीमा जांबुलकर ने बताया कि उनके घर से लगभग 15 तोला सोना व डेढ़ लाख के करीब कैश गायब है. इसी प्रकार सब इंजीनियर आर रमन शर्मा के घर पर भी लाखों की चोरी हुई है. सुपेला पुलिस इस पूरे घटना की जांच कर रही है.
