नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ को संबोधित करेंगे. भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता के साथ ही विधानसभा चुनावों पर पीएम मोदी अपनी बात कह सकते हैं. वहीं होली के त्यौहार और पानी सहेजने की अपनी मुहिम पर भी पीएम मोदी का फोकस हो सकता है.

बता दें, यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को होता है, जिसके जरिए पीएम मोदी देश से संवाद करते हैं. इसका पहला शो 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था, तब से यह क्रम जारी है और जल्द 100वां प्रोग्राम होने जा रहा है.
