कर्नाटक : कर्नाटक सरकार ने आईएएस अफसर रोहिणी सिंधुरी और आईपीएस अफसर डी. रूपा मौदगिल के खिलाफ सोशल मीडिया पर हुए झगड़े को लेकर विभागीय जांच कराने का आदेश जारी किया है.

बता दें कि कर्नाटक सरकार ने दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच जारी सार्वजनिक विवाद को गंभीरता से लिया था. सूत्रों ने बताया कि रूपा के खिलाफ सार्वजनिक बयान जारी करने, सोशल मीडिया पर निजी तस्वीरें पोस्ट करने के मामलों की जांच की जाएगी. वहीं, सिंधुरी के खिलाफ स्विमिंग पूल के निर्माण, विरासत संरचना का उल्लंघन करने और कोविड महामारी के दौरान निर्माण गतिविधियों को अंजाम देने और बैग खरीद घोटाले के आरोपों की जांच होगी.
बता दें कि अगले आदेशों तक आईपीएस डी रूपा और आईएएस अफसर रोहिणी सिंधुरी का तबादला कर दिया गया है. हालांकि अभी तक दोनों को नया पद आवंटित नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं थी. साथ ही रूपा ने यह दावा किया था कि सिंधुरी ने तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को अपनी निजी तस्वीरें स्वयं भेजी थीं.
