सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में सुबह से जवानों व नक्सलियो के बीच मुठभेड़ चल रही थी. बता दें ये मुठभेड़ जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में हो रही थी. जानकारी के अनुसार जवानों व नक्सलियो के बीच हो रही मुठभेड़ में चल रही गोली व बम की आवाज गांव तक आ रही थी. बता दें कि उस इलाके में फोर्स सर्चिंग पर निकली थी, इसी बीच नक्सलियो व जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुबह 8 बजे से मुठभेड़ चल रही थी.

जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कुंदेड़ कैम्प के पास शनिवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 3 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में डीआरजी जवान एएसआई रामूराम नाग, असिस्टेंट कांस्टेबल कुंजाम जोगा व सैनिक वंजाम भीमा नक्सलियों से लड़ते हुए बलिदान हो गए.
इसके साथ ही और दो जवान घायल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार जगरगुंडा क्षेत्र के नए स्थापित कुंदेड़ कैम्प से एरिया डोमिनेशन पर पार्टी निकली थी. कैम्प से दो किमी दूर आश्रमपारा के पास सुबह आठ बजे नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया.
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुठभेड़ थम गई. बैकअप पार्टी को घटनास्थल की ओर भेजा गया है. क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है. घटनास्थल से सूचना ली जा रही है. पार्टी के लौटने की बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दु:ख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा के जगरगुंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. श्री बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
