बिलासपुर : बिलासपुर शहर में चोरी की वारदात कम नहीं हो रही है. एक के बाद एक शहर में घरों के ताले टूट रहे हैं. इसी तरह एक और घटना सामने आई है. चकरभाठा थाना क्षेत्र के रामावैली में चोर अधिवक्ता के घर से करीब 12 लाख रुपए उड़ा ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, देवर्षी ठाकुर रायपुर रोड स्थित रामावैली चकरभाठा में रहते हैं और पेशे से वह हाईकोर्ट मे अधिवक्ता हैं. वे 21 फरवरी की शाम करीब पांच बजे निजी काम से परिवार सहित रायपुर और कांकेर गए थे. इस बीच 23 फरवरी को उनके मुंशी फूलचंद रजक रामावैली मकान में पार्सल छोड़ने और पालतू कुत्ते को खाना खिलाने गया था. तभी उसने देखा की वकील के घर का दरवाजा खुला हुआ था. भीतर जाकर देखने पर मुंशी ने अधिवक्ता को फोन करके बताया कि घर का सभी सामान बिखरा पड़ा है घर में चोरी हो गई है. चोरी की जानकारी मिलते ही वे परिवार सहित घर पहुंचे. उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी खुली हुई थी. उसने घर पर सभी समान को चेक किया तो अलमारी में रखे सात लाख रुपए व अन्य सोने की चीजें गायब थीं.
