रायपुर : राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बेटे और बहू ने अपनी बीमार मां को घर में बंधक बनाया और लात-घूसों से मारपीट की. इसके बाद चाकू की नोक पर साढ़े पांच लाख रुपये की एफडी तुड़वा कर पैसे निकाल लिए. इतना ही नहीं इसके अलावा बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मां के मुनगी स्थित मकान का फर्जी तरीके से विक्रय इकरारनामा तैयार कराकर बेटे-बहू द्वारा कब्जा कर लिया गया. इस मामले में राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मारपीट और माता-पिता संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

एफडी का पता चला तो मां को बनाया बंधक
सूरज और कंचन को पता चला कि प्रार्थिया के नाम पांच लाख की एफडी है तो उन लोगों ने प्रार्थिया को अपने घर में बंधक बना लिया. इसके बाद एफडी के लिए मां से बेटे और बहू मारपीट करने लगे. चाकू की नोक पर प्रार्थिया को बैंक ले गए एवं धमकी दी कि किसी को बताने पर जान से मार देंगे. कई दिनों तक घर में बंधक बनाए रखने की वजह से प्रार्थिया डरी थी. डर की वजह से उसने एफडी के साढ़े पांच लाख रुपये निकालकर दे दिए.
इलाज के लिए रखे थे पैसे
प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि वह साढ़े पांच लाख रुपये अपने इलाज के लिए रखी थी. जिसे बेटे और बहू ने ले लिए. वहीं दोस्त नवीन भीमगज के साथ मिलकर मुनगी स्थित मकान का सौदा किया एवं फर्जी तरीके से विक्रय इकरारनामा तैयार कर लिया.
