भिलाई : जामुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढौर में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के इरादे से ढौर के खार में फेंककर जलाने की कोशिश की गई. शव 3-4 दिन पुराना होने के कारण सड़ गई थी. महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और मृतक महिला की शिनाख्त घासीदास नगर निवासी मधुबाला जांगड़े (43 वर्ष) के रूप में हुई.

शव की शिनाख्त के बाद पुलिस को इस मामले में बड़ी जानकारी मिली है. दरअसल मधुबाला जांगड़े घासीदास नगर में ललित जांगड़े नाम के शख्स के साथ लिव इन में रहती थी. पुलिस ने घासीदास नगर में मृतका के घर के आसपास जानकारी जुटाई तो पता चला कि ललित जांगड़े घर पर नहीं है. पुलिस को शक है कि मधुबाला जागड़े की हत्या करने उनका कथित पति ही है.
जामुल पुलिस ने मृतका के कथित पति ललित जागड़े की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह ओडिशा भाग गया है. घटना के बाद से ही वह फरार है. जामुल पुलिस की एक टीम ओडिशा के लिए रवाना किया जा रहा है. जामुल पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
