मनेंद्रगढ़ : मनेंद्रगढ़ के एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में स्कूल का प्राचार्य शराब पीकर पहुंच गया और मंच पर माइक लेकर वह बच्चों को शायरी सुनाने लगा. जिसके बाद स्कूल के गार्ड ने प्राचार्य को मंच से उतारकर बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार देवगढ़ हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल का प्राचार्य ही शराब पीकर पहुंच गया. इस दौरान मंच पर चढ़कर लड़खड़ाते जुबान और डगमगाते कदम के साथ वह बच्चों को शायरी सुनाने लगा. यह देखकर स्कूल का स्टॉफ और बच्चे अचंभित हो गए. जिसके बाद स्कूल के गार्ड ने मंच से जबरन उतारकर प्राचार्य को प्रांगण से बाहर निकाला. पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि, शराबी शिक्षकों का स्कूल में शराब पीकर आना मनेंद्रगढ़ जिले के लिए आम बात हो गई है. इससे पूर्व में भी कई बार ग्रामीणों एवं सरपंचों के द्वारा शिकायत की गई लेकिन, ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिससे शराबी शिक्षकों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल के प्राचार्य के द्वारा स्टेज में शराब पीकर आना और अभद्रता करना बच्चों में बुरा असर डाल रहे हैं.
