
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा के लिए जमीन का चिन्हांकन करने के दिए निर्देश
वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आदर्श गांव के ग्रामीणों को करें लाभान्वित
राहुल गौतम मोहला – कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एस.जयवर्धन ने जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली. कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत नीलगिरी के अलावा सागौन, बांस, नीम, चंदन एवं अन्य आर्थिक रूप से लाभकारी पौधे लगाना है. उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए अधिकारियों को जमीन चिन्हांकन करने निर्देशित किया. कलेक्टर श्री जयवर्धन ने वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत आदर्श गांव के अंतर्गत चिन्हांकित गांव को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने आदर्श गांव में आधार कार्ड, आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, केसीसी बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्कूली एवं छात्रावासों के बच्चों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने ग्रामीणों को शासन विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने अमृत सरोवर की जानकारी लेते हुए कहा कि इसके लिए गुणवत्तायुक्त कार्य शीघ्र पूरा करें. उन्होंने अधिकारियों से राईस मिलर्स के वेरिफिकेशन के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने डीएमएफ मद से शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों द्वारा जनहितकारी कार्यों के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने जल जीवन मिशन से ज्यादा से ज्यादा घरों को जोडऩे के निर्देश दिए. उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के लिए कहा. अवैध नियमितीकरण के प्रकरणों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी ली. उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट एवं कचरा संग्रहण के लिए यूजर चार्ज करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने घर की साइज के आधार पर एवं दुकानों के लिए दर निर्धारित करने कहा. इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे.