बिलासपुर– मरवाही वन मंडल फर्जी वन प्रबंधन समिति बनाकर 42 लाख का धोखाधड़ी करने के मामले में 3 डिप्टी रेंजर निलंबित किया गया है. इस मामले में 1 वनरक्षक को पहले ही निलंबित कर दिया गया है. नेचर कैंप गंगनई में एक फर्जी वन प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गंगनई के नाम से बनाया गया था. फर्जी वन प्रबंधन समिति के नाम से करीब 42 लाख रुपए निकालकर अधिकारी कर्मचारियों ने आपस में बांट लिए. इसकी शिकायत वन प्रबंधन समिति साल्हे कोटा के अध्यक्ष ने वन विभाग के अफसरों और पुलिस से की थी. इसकी शिकायत मिलते ही सीसीएफ के निर्देश पर DFO कुमार निशांत की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच समिति का बनाया गया.

जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर बिलासपुर सीसीएफ राजेश चंदेले ने ऐंठी के डिप्टी रेंजर द्वारिका रजक, मरवाही के 2 डिप्टी रेंजर अश्विनी दुबे और इंद्रजीत सिंह कंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
