
दिल्ली : दिल्ली नगर निगम को लंबे समय के इंतजार के बाद उसका नया मेयर मिल गया है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने यह चुनाव जीता है. दिल्ली के कुल 241 पार्षदों ने मतदान किया था जिसमें शैली ओबेरॉय को 150 वोट प्राप्त हुए हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता को मात दी है. शैली ओबेरॉय (39 साल) दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं, वे पेशे से प्रोफेसर हैं.
काफी लंबे समय से मेयर का चुनाव टलता आ रहा था. भारी हंगामे के कारण तीन बार चुनाव की कोशिश की गई लेकिन दिल्ली को मेयर नहीं मिला. अब शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर होंगी.