
रायपुर : राजधानी रायपुर के टिकरापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है. टिकरापारा थाना क्षेत्र में चाक़ू मारकर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. दूल्हे की किसी बात को लेकर दुल्हन से तकरार हुई. इसके बाद उसने पत्नी पर वारकर मौत के घाट उतार दिया और खुद को भी चाकू मारकर खुदकुशी कर ली.
जानकारी के अनुसार संतोषी नगर नई बस्ती निवासी मृतक असलम पिता बशीर अहमद की 19 फरवरी को राजातालाब की रहने वाली युवती कहकशा बनो के साथ शादी हुई थी. कल शाम दोनों का रिसेप्शन भी था. इस बीच दोनों तैयार होने के लिए कमरे में गए और अंदर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई होने लगी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने पहले दुल्हन को चाकू मारा फिर खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या कर ली.
इधर घटना कि जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो अफरातफरी मच गई. परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर दोनों की मौत हो गई. फिलहाल दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है. मामले की जांच की जा रही है.