भिलाई : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 स्थित निवास पर ईडी की कार्रवाई 18 घंटे तक चलती रही. ईडी की टीम पहले रात 11 बजे उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव के घर से निकली फिर देर रात 1:30 बजे विधायक निवास से ईडी की टीम रवाना हो गई. समर्थको की नारेबाजी के बीच ईडी ने पूरी कार्रवाई को लेकर गोपनियता बनाई रखी. कार्रवाई खत्म होने के बाद विधायक के बाहर आते ही समर्थकों ने उन्हें कंधो में उठा लिया. विधायक देवेंद्र यादव समर्थकों के सामने सीना ठोकते और अपने जीत की खुशी जताते दिखे. इधर देवेंद्र यादव जिंदाबाद के नारों से पूरा सेक्टर 5 गूंज उठा. विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि सच कभी पराजित नहीं हो सकता.

जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार सदस्यीय टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर छापा मारा था. वहीं, ईडी की कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद धीरे-धीरे समर्थकों की भीड़ उनके बंगले के बाहर जमा होने लगी. कार्रवाई के बीच ही समर्थकों ने निवास के बाहर बैठकर नारेबाजी की, इस बीच सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हुई. यह विरोध प्रदर्शन देर रात तक भी देखने को मिला.
ईडी की सूचना और मदद मांगने के बाद दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव भी कानून-व्यवस्था बनाने मौके पर पहुंचे. भिलाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को दबाने के लिए केंद्र सरकार ईडी की झूठी कार्रवाई करवा रही है. उसका उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओ का मनोबल तोड़ना है, लेकिन पार्टी का हर एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ विधायक के साथ खड़ा है.
जगह-जगह फूंका गया प्रधानमंत्री का पुतला
प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह और विनोद तिवारी के यहां एक साथ ईडी की रेड पड़ने से कांग्रेसी बौखला गए हैं. उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया. इसके विरोध में दुर्ग जिला मुख्यालय और विधायक आवास के पास प्रधानमंत्री का पुतला जला कर कार्रवाई का विरोध किया गया.
