
रायपुर : डिप्लोमा एजुकेशन, बीए-बीएड के रिक्त सीटों पर काउंसलिंग का आदेश जारी कर दिया गया है. यह काउंसलिंग 27 फरवरी तक चलेगी. डिप्लोमा एजुकेशन (डीएड) की 1500 सीटें एवं बीए-बीएड की लगभग 50 सीटों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई है.
गौरतलब है कि शासन ने इन दोनों पाठ्यक्रमों के लिए बची हुई सीटों पर कक्षा 12 वीं के प्राप्तांकों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश की अनुमति दी है. अतः इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए सीधे संस्थाओं में संपर्क कर सकते हैं.