दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस जवान दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था. खबरों के अनुसार जवान 4 दिन की छुट्टी पर था. मृतक प्रधान आरक्षक भाई की शादी में शामिल होने भैरमगढ़ थाना के कडेनार गांव पहुंचा था. यहां नक्सलियों ने घर में चल रहे शादी समारोह में नाच गाने के बीच पहुंच कर जवान की गला रेतकर हत्या कर दी.

जवानों को बिना सूचना के नक्सल क्षेत्र में नहीं जाने का निर्देश
दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित जिले में जवानों को सख्त निर्देश है कि बिना किसी सूचना के घर या दूसरी जगहों पर न जाएं. लेकिन जवान इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिसकी वजह से नुकसान उठाना पड़ता है. इसी तरह प्रधान आरक्षक पन्नी राम बट्टी भी छुट्टी में रहकर बिना किसी सूचना के शादी समारोह में शामिल होने चला गया था. इस घटना पर एडिशन एसपी आरके बर्मन ने कहा, जवान छुट्टी में था. कडेमरका के पास किसी गांव में गया था. वहीं घात लगाकर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है.
