रायपुर : राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में मुंबई की माडल से बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित माडल मुंबई और चेन्नई का मैच देखकर लौट रही थी. शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने बदसलूकी की थी. माडल के विरोध करने पर आरोपी बीच रास्ते में उतारकर फरार हो गया. आरोपी ड्राइवर रामकली महंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेला जा रहा है. इस दौरान बालीवुड कलाकारों को चियर करने कुछ एक्ट्रेस और माडल पहुंची हुई हैं. इन्ही में से एक माडल बदसलूकी का शिकार हो गई.
खबरों के अनुसार CCL आयोजन से जुड़ा ड्राइवर पीड़ित माडल को लेकर नया रायपुर से होटल जा रहा था. बीच रास्ते में कार में माडल को अकेला पाकर ड्राइवर की नीयत बिगड़ गई और उसके साथ बदसलूकी करने लगा. इस पर माडल ने ड्राइवर काे फटकार लगाई तो इस पर विवाद करने लगा.
गुस्से में ड्राइवर माडल को आधी रात नया रायपुर की सुनसान सड़कों पर छोड़कर फरार हो गया. इसी दौरान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के सदस्य वहां से गुजर रहे थे. उन लोगों ने माडल की मदद की और होटल तक पहुंचाया. इसके बाद माडल ने ड्राइवर की शिकायत तेलीबांधा थाना में की. माडल की शिकायत पर तेलीबांधा थाना की पुलिस ने माडल से बदसलूकी के आरोप में ड्राइवर रामकली महंत को गिरफ्तार कर लिया है.
