रायपुर : राजधानी रायपुर के गुढियारी क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक नाबालिग युवती को गंडासे से गोदने के बाद उसके बाल को पकड़कर घूमता दिख रहा है.

हैरत की बात यह है कि शख्स देर तक घायल नाबालिग के बाल पकड़कर घूमता रहा मगर कोई भी बीच-बचाव के लिए सामने नहीं आया. लेकन वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी ओंकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
वहीं वारदात के बाद पकड़ने गई पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने घर की छत पर खड़े होकर खुद पर मिट्टी तेल डालकर खुदकुशी करने की धमकी दी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी ओंकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.
