ग्वालियर : दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों का शनिवार को M.P. मुख्यमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज कर दिया है. चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद 10 बाड़ों में क्वारंटाइन किया गया है. अब एक से डेढ़ महीने तक ये सभी चीता इन्हीं बाड़ों में रहेंगे और इनको भोजन में भैंसे का मास खिलाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जैसे चीतों को बाड़े में छोड़ा तो वह डरे सहमे से नजर आए. बाड़े में छूटने के बाद पहले तो चीते इधर-उधर दौड़ते नजर आए. इनमें आठ नए और दो पुराने हैं. इसके अलावा, दो आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं.

चीतों के आगमन की खबर से टिकटौली गांव के लोगाें में उत्साह दिखा. यहां टिकटौली गांव के पास ही ग्रामीण मंजीरे बजा रहे थे. टीम ने पूछा तो बताया कि कूनो में और चीते आ रहे हैं, इसलिए खुशी की बात है.
ऐसे रहेंगे बाड़ों में चीते
चार नर चीता दो बाड़ों में रहेंगे. इसके अलावा तीन नर चीता तीन अलग-अलग बाड़ों में रहेंगे. इस तरह सात नर चीता पांच बाड़ों में रहेंगे, जबकि सभी पांच मादा चीता अलग-अलग बाड़ों में रहेंगे.
बता दें कि दो बाड़ों में एक रखे जाने वाले चीता दक्षिण अफ्रीका में भी साथ-साथ रहते थे. इसलिए यहां भी साथ रखा गया है. कूनो प्रबंधन सूत्रों का कहना है कि कूनो नेशनल पार्क में 20 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय चीता विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, पशु चिकित्सकों और वन अधिकारियों के साथ एक परामर्श कार्यशाला होगी.
