छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले में पुलिस ने सनसनी मामले का खुलासा किया है. 22 दिन पहले जिस महिला के लापता होने की रिपोर्ट उसके पति ने सक्ति थाने में लिखाई थी. उस महिला का शव जंगल मे मिला. बता दें कि 26 जनवरी को महिला के पति ने अंजोरी लाल बंजारे के सक्ति कोर्ट में चपरासी के पद पर पदस्थ अपनी पत्नी गायत्री बंजारे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और बताया था. कि 23 जनवरी को उसकी पत्नी गायत्री बिना बताए कहीं चली गई. जिसके के बाद पुलिस तुरंत जांच में जुटी. छान बिन के दौरान पलगड़ा पहाड़ में महिला का शव मिली था.इसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और बस्ती बाराद्वार के संदेही युवक फूलचंद गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी फूलचंद ने अपने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि गायत्री बंजारे के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर जंगल मे फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 302, 201 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.

