भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने भाजयुमो ने कार्यकारिणी घोषित कर दी है. प्रदेश पदाधिकारियों के अलावे जिलाध्यक्ष एवं महामंत्रियों की सूची भी जारी की गयी है. 8 जिलों के अध्यक्ष के साथ-साथ 2 महामंत्री बनाये गये हैं. दुर्ग-भिलाई के लिए अलग-अलग जिलाध्यक्ष घोषित किये गये हैं, वहीं जशपुर में शौर्य प्रताप सिंह जूदेव को भाजयुमो अध्यक्ष बनाया गया है. वही दुर्ग अध्यक्ष जीत यादव और भिलाई से अमीत मिश्रा को बनाया गया.


