भिलाई : भिलाई में आए दिन अवैध प्लॉटिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाउसिंग बोर्ड निवासी और वार्ड 24 के पार्षद नीतिश यादव ने बताया कि कुरूद स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 1591 रकबा 2.400 हेक्टेयर के विभिन्न भागों पर 2000 वर्गफुट के टुकड़े-टुकड़े कर उसे वर्ष 2010 में भाजपा के गार्गीशंकर मिश्रा एवं पीयुष मिश्रा द्वारा बेंच दिया गया है.

उन्होंने पत्रवार्ता में बताया कि शासकीय भूमि को उपरोक्त दोनो व्यक्तियों ने शासकीय कर्मी पटवारी, राजस्व निरीक्षक आदि से मिलकर रजिस्ट्री कराकर बेच दिया है. उन्होंने मांग की है कि शासकीय भूमि को धोखा देकर बेचने वाले उपरोक्त दोनो व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए. वर्तमान में उक्त स्थान पर लगभग 80 से 100 मकान बन चुके हैं. वहां के निवासियों को नगर निगम प्रशासन की ओर से अवैध कालोनी संबंधी यदा कदा भेजी जाती है जिससे वे भी परेशान हो चुके है.
