भारत में लुप्त हो रही चीतों की प्रजाति को विकसित करने के लिए दूसरे देशों से चीते मंगाए जा रहे है. भारत में इस बार दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते मंगाए जा रहे हैं जो 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे. इन चीतों में 7 नर और 5 मादा चीता शामिल है. इन्हें भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से लाया जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पहले 2022 में नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से हवाई मार्ग के जरिए 18 फरवरी को लाए जाने वाले 12 चीतों के लिए कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 10 पृथकवास बाड़े तैयार किए गए हैं.
बता दें कि पहली बार करीब तीन साल पहले भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका से देश में चीतों को लाने का विचार रखा था और अब शनिवार को ये चीते भारत पहुंचेंगे. डीजी वाइल्डलाइफ एसपी यादव ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क में सभी चीतों ने अपने परिवेश को अच्छी तरह से अनुकूलित किया है.
एसपी यादव ने आगे बताया कि IAF के C-17 ग्लोबमास्टर ने देश में 12 चीतों को लाने के लिए आज सुबह हिंडन एयरबेस से SA के लिए उड़ान भरी. IAF इस कार्य के लिए कोई राशि नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और एमपी सीएम चौहान द्वारा कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा जाएगा.
