मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शिक्षा-व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है. यहां भरतपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला बेंदोखाड़ी में शिक्षक मानसिंह रोज शराब पीकर स्कूल आता है. शराब के नशे में धुत शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय फालतू की बात करता है और बाद में इधर-उधर परिसर में ही पड़ा रहता है. बच्चों और पालकों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के संभाग में शिक्षा-व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. बच्चों ने बताया कि शिक्षक मानसिंह हर दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आते हैं. उन्हें पढ़ाने के बजाए जमीन पर बैठकर इधर-उधर की बात करते हैं और फिर सो जाते हैं. शराब के नशे में शिक्षक के स्कूल आने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वे पढ़ नहीं पा रहे हैं. बच्चों ने शिक्षक मानसिंह को हटाने की मांग की है, साथ ही उनका कहना है कि उनके लिए एक अच्छे टीचर की व्यवस्था की जाए.
पालकों का कहना है कि वे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं. लेकिन जब स्कूल में ही शराब पीकर शिक्षक आएं, तो उसका बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. पालकों का कहना है कि शराबी शिक्षक के चलते उनके बच्चों पर बहुत गलत असर पड़ रहा है, इसलिए तुरंत शिक्षक को हटाया जाए.
भरतपुर ब्लॉक की प्राथमिक शाला बेन्दोखाड़ी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिक्षक मान सिंह शराब के नशे में धुत जमीन पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है. वो इतने नशे में है कि खुद को संभाल तक नहीं पा रहा. ग्रामीणों ने शिक्षक को हटाने की मांग कलेक्टर से की है.
भरतपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला बेंदोखाडी में वर्तमान में 3 शिक्षक मौजूद हैं. उनमें से एक शिक्षक मानसिंह भी है. वो 13 फरवरी को भी शराब पीकर स्कूल जाने के लिए निकले, मगर नशा इतना ज्यादा था कि स्कूल से 50 मीटर दूर ही गिर गए. वो खुद उठ भी नहीं पा रहे थे.
प्राथमिक शाला बेंदोखाडी के प्रधान पाठक ललन कुमार ने बताया कि शिक्षक मानसिंह रोड के किनारे नशे में धुत गिरे थे. जिसके बाद गांव के ही 2 लोगों ने उन्हें सड़क से उठाकर विद्यालय के सामने लाया. जिस समय वो नशे में धुत जमीन पर पड़े थे, तब उसका वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है.
