हैदराबाद : विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बुधवार को हैदराबाद के पास बीबीनगर और घटकेसर के बीच पटरी से उतर गए, जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12727 के S1 से S4, GS और SLR डिब्बे मेडचल मल्काजगिरी जिले के घाटकेसर रेलवे स्टेशन की सीमा के तहत एनएफसी नगर के पास पटरी से उतर गए. पटरी से उतरने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली. ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. उसी ट्रेन से पटरी से उतरे डिब्बों को अलग कर यात्रियों को निकाला जा रहा है.
