बस्तर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 2 दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं. वहीं प्रदेश में भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर राजनितिक बयानबाजी जारी है. जगदलपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस घटना के बाद पुलिस को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने ज्यादा हत्या के बारे में नहीं सुना. लेकिन, 2-3 हत्या के बारे में पता चला है. उन्होंने आगे कहा कि, अचानक हुई घटनाओं में चाहे पुलिस हो या अन्य कोई भी डिपार्टमेंट इसमें कुछ नहीं कर पाता है. लेकिन, कोई पुरानी रंजिश हो तो उसके लिए पुलिस विभाग और सूचना तंत्र को सतर्क रहना चाहिए.
जानकारी के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार की शाम जगदलपुर में मीडिया से बातचीत की. टीएस सिंहदेव ने कहा कि, बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. नए डॉक्टरों की भर्ती कर रहे हैं. सीधी भर्ती भी की जा रही है. संविदा भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू भी रखा गया है. बॉन्डेड डॉक्टरों को भी प्राथमिकता के साथ भेजा जाएगा.
टीएस सिंहदेव के जगदलपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. टीएस सिंहदेव के काफिले के साथ नारेबाजी करते रैली निकाली. इधर, स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मुलाकात कर उन्हें कई निर्देश भी दिए हैं.
